PV Sindhu has created history as this Indian shuttler has stormed into the final of Women's Singles in Asian Games. PV Sindhu Beat akane yamaguchi by 21-17, 15-21, 21-10 in the semifinal match. Now she will face Tai Tzu Ying of chinese Taipe for Gold medal.
#Asiangames2018, #PVSindhu, #sindhuvsyamaguchi
जकार्ता में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत की महिला शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है. पीवी सिंधु ने जापान की चिर प्रतिद्वंदी अकाने यामागुची को रोमांचक मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-10 से मात दी. इसी जीत के साथ सिंधु एशियन गेम्स के महिला एकल फाइनल में जाने वाली पहली भारतीय शटलर बन गयी है. इससे पहले आज तक किसी ने ये कारनामा नहीं किया था. अब सिंधु का गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला ताई जी युंग के साथ होगा. जिन्होंने भारत की सायना नेहवाल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.